पर रुककर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं. बता दें कि छात्र बीते दिनों हुई BPSC की परीक्षा को रद्द करने के साथ-साथ नॉर्मलाइजेशन को भी रद्द करने की मांग कर रहे हैं. छात्रों को कहना है कि कुछ दिन पहले जो परीक्षा ली गई थी उसे फिर से आयोजित कराई जाए, जबकि बीपीएससी सिर्फ उसी एक केंद्र पर इस परीक्षा को दोबारा से आयोजित कराने के लिए तैयार दिख रही है, जहां पर परीक्षा के दौरान गड़बड़ी होने की बात सामने आई थी.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2024-12/b9r8avs8_patna_625x300_29_December_24.jpg)
चीफ सेक्रेटरी ने छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को मिलने बुलाया
छात्रों के प्रदर्शन के बीच अब खबर आ रही है कि बिहार के चीफ सेक्रेटरी ने पांच छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल को मिलने बुलाया गया है. छात्रों का कहना है कि अगर बातचीत में कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो इसके बाद वो कल तय करेंगे कि अब आगे कि क्या रणनीति होनी चाहिए. आपको बता दें कि गांधी मैदान से सीएम आवास तक मार्च निकाल रहे छात्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर उनके सामने अपनी मांग रखना चाहते थे. क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिलहाल दिल्ली में हैं. इस वजह से अब चीफ सेक्रेटरी ने इन छात्रों को मिलने बुलाया है. इससे,पहले बड़ी संख्या में अभ्यर्थी गांधी मैदान पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रशांत किशोर ने छात्रों की एक कमेटी बनाने और धरना जारी रखने की बात कही। इसके बाद किशोर ने सरकार को दो दिन का समय देने की वकालत की। लेकिन, अभ्यर्थी नहीं माने और रविवार को ही मार्च करने का निर्णय लिया।