नई दिल्ली:
मानसून सत्र में मणिपुर हिंसा का मुद्दा सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध का कारण बना हुआ है. यही वजह है कि सत्र के शुरुआत से लेकर अब तक एक भी दिन ऐसा नहीं है जब सदन की कार्यवाही स्थगित किए बगैर सदन चला हो. बुधवार को भी सदन में मणिपुर हिंसा को लेकर ही हंगामा होता रहा है. इसी दौरान कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे ने अपना माइक बंद होने पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि ये मेरे स्वाभिमान की बात है. हम मणिपुर में जिस तरह की हिंसा चल रही है उसे लेकर सरकार से जवाब चाहते हैं. हम चाहते हैं कि देश के पीएम इस मुद्दे पर सदन में बयान दें.
मल्लिकार्जुन खरगे के इस बयान के बाद सदन में सत्ता पक्ष के सांसद मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. इसके बाद सदन में पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच नारेबाजी शुरू हो गई. जिसे देखते हुए सभापति ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया.