
फोर्टिस के “रेड रन टु एंड थैलेसीमिया” को समर्थन देने पहुंचे एक्टर जैकी श्रॉफ
गुरुग्राम: खून संबंधी बीमारी थैलेसीमिया को देश से खत्म करने के लिए फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने आज ‘रेड रन टु एंड थैलेसीमिया’ नाम से मेराथन का आयोजन किया। पांच किलोमीटर कि इस दौड़ में गुरुग्राम के अनेक चर्चित शख्सियतों सहित दो हज़ार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। वहीं इस अभियान को समर्थन देने…