‘दिल्‍ली ‘आपदा’ नहीं, विकास की धारा चाहती है’, AAP पर बरसे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के जापानी पार्क में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश की राजधानी को आपदा नहीं विकास चाहिए. आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्‍ली में कमल खिलने वाला है. आने वाले 25 साल दिल्‍ली के लिए बेहद जरूरी है. दिल्‍ली का कदम से कदम मिलाकर चलना जरूरी है. दिल्‍ली विकास की धारा चाहती है. इसलिए बीजेपी को वोट दीजिए. भाजपा सेवाभाव से काम करने वाली पार्टी है. मैं दिल्ली के लोगों से एक विशेष आग्रह करने के लिए आया हूं. मैं दिल्ली वासियों से दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा को अवसर देने का आग्रह करने आया हूं. ये भाजपा ही है, जो दिल्ली का विकास कर सकती है.

25 साल दिल्ली के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण
दिल्‍ली के विकास की महत्‍ता को बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हम 2025 में हैं, 21वीं सदी को 25 साल बीत चुके हैं यानी एक चौथाई सदी गुजर गई है. इस दौरान दिल्ली में नौजवानों की दो या तीन पीढ़ी जवान हो चुकी है. अब आने वाले 25 साल भारत के भविष्य के लिए, दिल्ली के भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. ये 25 साल, भारत को विकसित राष्ट्र बनते हुए देखेंगे. हम उसके भागीदार होंगे। ये भारत को आधुनिकता के एक नए दौर से गुजरते हुए देखेंगे. विकसित भारत के इस सफर का एक बहुत बड़ा पड़ाव जल्द ही आने वाला है. जब भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा. मैं दिल्ली के लोगों से एक विशेष आग्रह करने के लिए आया हूं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *