नई दिल्ली:
Deva Official Teaser: Zee स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स की एक्शन-थ्रिलर देवा को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ती ही जा रही है! पहले पोस्टर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद, मेकर्स ने शाहिद कपूर के लुक का नया मोशन पोस्टर रिलीज़ किया था. वहीं अब फिल्म के टीजर को भी मेकर्स ने दिखा दिया है, जिसमें शाहिद कपूर का एक्शन अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है. पुलिस के लुक में शाहिद कपूर को देख फैंस ने रिएक्शन देते हुए कहा, एंग्री यंग मैन इज बैक. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, जब भी उन्होंने इस तरह की भूमिका निभाई है वह भूमिका आइकॉनिक बन गई चाहे. हैदर, कमीने, कबीर सिंह अब देवा शाहिद कपूर सर को शुभकामनाएं.
इसके अलावा अन्य यूजर ने लिखा, अब लग रहा है कि शाहिद कपूर अपने पुराने फॉर्म में वापस आ रहा है. एक ने लिखा, शाहिद कपूर की कबीर सिंह वाइब्स. इससे पहले मोशन पोस्टर में शाहिद कपूर का एकदम रफ और हटके लुक दिखाया गया था. वो गन पकड़े हुए दमदार डांस पोज़ में नजर आ रहे हैं. उनकी एनर्जी और स्टाइल देखकर लगाकि देवा साल की सबसे बड़ी और पहली एक्शन फिल्म बनने वाली है. एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए देवा का मच अवेटेड टीजर भी लॉन्च किया गया.