डोलरिया से एक मामला सामने आया है|
डोलरिया थाने में पदस्त कांस्टेबल सुशील मिश्रा द्वारा सीट नहीं मिलने पर पूरी बस को थाने ले जाकर खड़ा कर दिया गया, जिससे स्कूल कॉलेज के छात्र–छात्रा या कई कर्मचारी जो डेली अपडाउन करते हैं उनको काफ़ी परेशानी हुई है। मामला ये था कि पुलिस कांस्टेबल सुशील मिश्रा, जो कि सिवनी से डोलरिया के लिए एक निजी यात्री बस में बैठे, सीट नहीं होनी की वजह से जबरदस्ती दूसरी सवारी की सीट पर आकर बैठ गया । कंडक्टर द्वार बताने पर की सीट बुक है, इस बात पर सुशील मिश्रा कंडक्टर और सवारी पर पुलिस का रौब दिखाने लगा । बस डोलरिया पहुंचने पर बस को थाने ले गया बोला बस नहीं चलने दूंगा सीट नहीं दिया तो । वहीं कंडक्टर के साथ गली गलोच करने लगा।
ऐसे पुलिस के रोब झाड़ने वाले अफसरों की समाज को जरूरत नहीं है जो परेशानी को हटाने के बजाए खुद आम जनता के लिए परेशानी बन जाते है।
बस के थाने पहुंचते ही यात्रियों ने बहुत हंगामा किया जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए थाना प्रभारी ने बस को सकुशल रवाना कर दिया।