दिल्ली में 20 फरवरी को शाम नहीं, सुबह होगी CM की शपथ, BJP ने क्‍यों चुना नया मुहूर्त!

नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत हुई है और 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में पार्टी की वापसी हुई है. 20 फरवरी को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है. हालांकि मुख्‍यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्‍पेंस बना हुआ है. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है. शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा. इसमें भाजपा के कई बड़े नेता शामिल होंगे. सूत्रों के अनुसार 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे शुरू होगा. इससे पहले कहा जा रहा था कि शपथ ग्रहण समारोह शाम 4:30 बजे शुरू होगा. लेकिन अब शपथ ग्रहण का समय बदल दिया गया है. दरअसल भाजपा अक्सर अपने बड़े कार्यक्रमों के लिए मुहूर्त का खासा ध्यान रखती है. ऐसे में हो सकता है कि मुहूर्त के चलते शपथ ग्रहण समारोह का समय बदला गया हो.

पीएम मोदी भी होंगे शामिल
शपथ ग्रहण समारोह औपचारिक तौर पर सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगा. इसके बाद कई रंगारंग कार्यक्रम होंगे. सिंगर कैलाश खेर की परफॉर्मेंस भी इस कार्यक्रम के दौरान होगी. 12 बजे के आसपास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में पहुंचेंगे, उनका संबोधन भी कार्यक्रम के दौरान हो सकता है. इसके बाद नए मुख्‍यमंत्री शपथ ग्रहण करेंगे. दिल्‍ली में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम 2-3 घंटों तक चल सकता है.

इस कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. कार्यक्रम स्थल पर अभी टेंट, कुर्सियां, साफ-सफाई का काम शुरू हो चुका है. शीर्ष अधिकारी पूरी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. कार्यक्रम स्थल कैसे रहेगा, इसकी रूपरेखा पहले ही निर्धारित की जा चुकी थी.

बीजेपी ने दर्ज की थी शानदार जीत
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुए थे.
नतीजों की घोषणा आठ फरवरी को हुई थी.
दिल्ली चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की थी.
आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमटकर रह गई थी.
कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी.
बता दें दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा जीत दर्ज करने में सफल रही है. इसे देखते हुए कार्यक्रम की शोभा और आकर्षण में किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए, इसका पूरा खास ख्याल रखा जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, 19 फरवरी को विधायक दल की बैठक होगी. इसमें यह फैसला किया जाएगा कि किसे दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी जाएगी. वैसे अभी इस पद को लेकर कई नामों पर चर्चा चल रही है. विधायक दल की बैठक संपन्न होने के बाद जिसे मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपे जाने का फैसला किया जाएगा, वह शपथ लेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *