नई दिल्ली:
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आज महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के सामने एकदिवसीय सत्याग्रह कर रहे हैं. पार्टी के अनुसार, राहुल गांधी के प्रति एकजुटता दिखाते हुए यह ‘संकल्प सत्याग्रह’ सभी राज्यों और जिलों में महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के सामने हो रहा है. यह सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा.
LIVE UPDATE:
- राहुल गांधी न किसी के सामने झुकता है और ना किसी से डरता है. यह सारे फैसले भारत जोड़ो यात्रा की वजह से लिए जा रहे हैं. क्या नीरव मोदी OBC हैं? क्या मेहुल चौकसी ओबीसी हैं? क्या ललित मोदी ओबीसी हैं? यह भगोड़े हैं और भगोड़े के बारे में हम बोले तो आपको दुख होता है. राहुल गांधी ने जेनरल बात की थी कि जो भगोड़े हैं, वह बैंक का पैसा लेकर भाग गए.- कांग्रेस अध्यक्ष
- फ्रीडम ऑफ स्पीच… बोलने की आजादी को बचाने के लिए हम लड़के रहेंगे. राहुल गांधी पूरे देश के लिए लड़ रहे हैं. युवाओं के लिए, महिलाओं के लिए लड़ रहे हैं. कर्नाटक के कोलार में जो बात हुई थी, वह एक चुनावी भाषण था किसी को ठेस पहुंचाने की कोई मंशा नहीं थी.- खरगे
- हम सब इस कार्यक्रम के जरिए यह दिखाने आए हैं कि राहुल गांधी के समर्थन में हम एकजुट हैं. ऐसा सत्याग्रह पूरे देश में होगा, हर जगह होगा. अगर हमें कुचलने की कोशिश होगी, तो हम मुंहतोड़ जवाब देंगे: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
- पुलिस और आरएएफ की तैनाती में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्याग्रह कर रहे हैं.
- सत्याग्रह करने वाले वरिष्ठ नेताओं में मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी, अधीर रंजन चौधरी, पी चिदंबरम, जयराम रमेश, सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी, अजय माकन और मुकुल वासनिक शामिल हैं.