दिल्‍ली विधानसभा चुनाव: AAP की फाइनल लिस्‍ट जारी, नई दिल्‍ली से चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल, देखें पूरी लिस्ट

arvin kejriwal

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के मुताबिक पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से, मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से, मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से, मंत्री गोलाप राय बाबरपुर से, सत्येंद्र कुमार जैन शकूर बस्ती से, दुर्गेश पाठक राजिंदर नगर से, रमेश पहलवान कस्तूरबा नागा से चुनाव लड़ेंगे. नांगलोई जाट से रघुविंदर शौकीन, सदर बाजार से सोम दत्त, बल्लीमारान से इमरान हुसैन, तिलक नगर से जरनैल सिंह चुनाव लड़ेंगे.

अरविंद केजरीवाल ने लिस्ट जारी करते हुए एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी पूरे आत्मविश्वास और तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है.
“<img src=”https://apnarashtra.com/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot-2024-12-15-135046-300×261.webp” alt=”” width=”300″ height=”261″ class=”alignnone size-medium wp-image-2715″ />

<img src=”https://apnarashtra.com/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot-2024-12-15-135046-1-300×261.webp” alt=”” width=”300″ height=”261″ class=”alignnone size-medium wp-image-2719″ />

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *