CM फडणवीस से मिलकर आखिर क्यों खुश हैं अजित पवार से खफा छगन भुजबल?

मुंबई:
महाराष्ट्र में अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल और सीएम देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात हुई है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र कैबिनेट में जगह न मिलने के चलते छगन भुजबल नाराज चल रहे हैं. अब महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस से उनकी मुलाकात को लेकर सवाल उठने लगे हैं? छगन भुजबल और फडणवीस के बीच हुई मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. पिछले दिनों छगन भुजबल ने एक ट्वीट भी किया था. अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि ‘‘जहां नहीं चैना, वहां नहीं रहना”. बस फिर क्या था राजनीतिक गलियारों में उनके ट्वीट के अलग-अलग मायने निकाले जाने लगे. राजनीतिक हलकों में हो रही इन चर्चाओं के बीच आज छगन भुजबल ने सीएम फडणवीस से मुलाकात की.

छगन भुजबल ने इस मुलाकात के बारे में कहा कि आज मैंने और समीर भुजबल ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की उन्होंने भी मीडिया से कई बातें सुनी और कहा कि हमें इस बात को मान्य करना होगा कि इस बार हमें चुनाव में मिली जीत में ओबीसी समुदाय का भी बड़ा हाथ है. हम किसी भी प्रकार से ओबीसी समुदाय का नुकसान नहीं होने देंगे. लेकिन फिलहाल जो चल रहा है, उसे लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुझे थोड़े दिन का समय दीजिए और उसके बाद हम फिर मिलते हैं अवश्य कोई मार्ग निकालेंगे. आने वाले 10 से 12 दिनों में कोई मार्ग अवश्य निकालेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *