भारतीय क्रिकेट टीम के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. महज 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सचिन ने अपने करियर में कई सारे रिकॉर्ड्स बनाए. 90s के दशक में सचिन ने भारतीय क्रिकेट में विश्व क्रिकेट के ऊंचाईयों पर पहुंचाया था. सचिन एक युग की तरह रहे. सचिन ने विश्व क्रिकेट में जो मुकाम हासिल किया है उसकी तुलना किसी ओर से नहीं की जा सकती है. सचिन ने अपने करियर में 100 शतक लगाए हैं और सभी शतक एक से बढ़कर एक रहे हैं, लेकिन साल 1998 में शारजाह में जो तूफान सचिन लेकर आए थे, उसे आजतक क्रिकेट फैन्स नहीं भूले हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमाया गया वह शतक आज भी क्रिकेट फैन्स के जेहन में कैद है. सचिन ने 131 गेंदों में 143 रन की पारी खेली थी. सचिन के द्वारा जमाया गए उस शतक को ‘डेजर्ट स्टॉर्म’ के नाम से जाना जाता है. वैसे, सचिन ने हाल ही में फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर बात करते हुए अपने मनपसंद शतक का खुलासा किया था. सचिन ने बताया कि 1992 में पर्थ में उनके द्वारा लगाया गया शतक उनके करियर का सबसे बेहतरीन शतक में से एक था.