पीटीआई, नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महादेव बेटिंग एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हास्य कलाकार कपिल शर्मा, अभिनेत्री हुमा कुरैशी और हिना खान को समन भेजकर अलग-अलग तारीख पर पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि संघीय जांच एजेंसी पहले ही इस मामले में अभिनेता रणबीर कपूर को समन भेजकर छह अक्टूबर को रायपुर के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित होने का निर्देश दे चुकी है।
Mahadev Online Games: क्या है महादेव सट्टा एप, जिसके लिए Ranbir Kapoor, हुमा और हिना हुए तलब, जानिए पूरा खेल
![](https://india24live.co.in/wp-content/uploads/2023/10/06_10_2023-mahadev_app_case_huma_qureshi_kapil_sharma_hina_khan_23548538.webp)