समय का पहिया जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, रियलिटी शो ‘नाचेगा इंडिया’ अपने नए सीजन के लिए, एक नए अंदाज़ में आपके सामने आने के लिए तैयार है. लोगों में कौतूहल है. लोग फिर से इस नए सीजन में अपनी जलवा बिखेरने के लिए तैयार हो रहे हैं.
नए सीजन के प्रोडक्शन हाउस ‘ज्वाला सिनेमा’ ने इस बार बड़े प्लेटफोर्म पर इसे लॉन्च करने का प्लान किया है. विशाल सोनकर जी को तो आप जानते है ही हैं, वही प्रोडूसर और जज हैं इस चर्चित प्रोग्राम के.
प्रोग्राम के और जज कौन-कौन होंगे अभी सस्पेंस बरकरार है, सही समय पर जब चेहरा सामने होगा; आपको वाकई सरप्राईज़ कर देगा. बस थोडा सा और इन्तजार कीजिये और डांस-मस्ती के लिए तैयार रहिये. शहर- शहर जल्द ही आपकी हूनर का दीदार करने बड़े स्टार के साथ ‘नाचेगा इंडिया’ आएगा. आपका डांस और शौक आपकी किस्मत का ताला खोल सकता है. आपको भी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा स्टार बना सकता है. अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए भी तैयार रहिये. क्या पता आप ही वो किस्मत के सरताज़ हों ? इस सीजन के मुक्कदर का सिकंदर कहीं आप ही हों ?
विशाल. महादेव के साथ आ रहा है रियलिटी शो ‘नाचेगा इंडिया’
![](https://india24live.co.in/wp-content/uploads/2023/07/123vs.png)