95वें एकेडमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर्स 2023 संपन्न हो गए हैं. इस साल भारत के लिए काफी अहम रहा. ‘आरआरआर’ फिल्म का ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग ऑस्कर्स 2023 में ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में मुकाबले में उतरा और पुरस्कार जीता. ‘ऑल द ब्रीद्स’ फिल्म बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म श्रेणी में नामित हुई लेकिन पुरस्कार नहीं जीत सकी. ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्रर्स’ को बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म में नामांकन मिला है और इसकी डायरेक्टर कार्तिक गॉन्जाल्वेज हैं और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा है. इसने भी ऑस्कर अवॉर्ड में बाजी मारी. दीपिका पादुकोण ऑस्कर समारोह में मंच पर आईं. उन्होंने आरआरआर के नाटू नाटू गाने से सारी दुनिया का परिचय करवाया. इस तरह इस बार तीन श्रेणियों में नामित में से दो में ऑस्कर पुरस्कार भारत को मिले. तो वहीं मिशेल यो बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब पाने वाली पहली एशिया महिला एक्ट्रेस बन गई हैं.
Oscars 2023: बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड
बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड ‘एवरीथिंग एवरीव्येहर ऑल एट वंस’ के लिए मिशेल यो को मिला.
Oscars 2023: बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड
Oscars 2023: बेस्ट डायरेक्टिंग का ऑस्कर अवॉर्ड
Oscars 2023: बेस्ट फिल्म एडिटिंग का ऑस्कर अवॉर्ड
I want to to thank you for this very good read!! I definitely enjoyed every bit of it. I have you bookmarked to check out new things you postÖ