भुवनेश्वर। पूर्वी भारत की अग्रणीय आर्ट गैलरी के रूप में प्रसिद्ध सुवाद्रा आर्ट गैलरी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के जीवन और दृष्टिकोण पर आधारित अंतरराष्ट्रीय पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रही है। मोदी@20 नामक इस अंतराष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन नवंबर के महीने में दुबई इंटरनेशनल आर्ट सेंटर में किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में नरेंद्र मोदी के जीवन और उनके नजरिए के विभिन्न पक्ष पेंटिंग के रूप में प्रदर्शित किए जाएंगे। सौ से ज्यादा युवा कलाकार इस प्रदर्शनी में अपनी बनाई कला कृतियां कला प्रेमियों के सामने प्रस्तुत करेंगे। इस सिलसिले में मोदी@20 की टीम के रूप में सुवाद्रा आर्ट गैलरी के चेयरमैन डॉ सूर्या रथ, वाइस चेयरमैन देबस्मिता मोहंती, क्रिएटिव डायरेक्टर राजमाता डॉ दीप्ति देवी, गैलरी डॉयरेक्टर अशोक नायक और सलाहकार डॉ मिहिर साहू ने ओडिशा के गवर्नर रघुबर दास से मुलाकात की और उन्हें इस प्रदर्शनी में आने का निमंत्रण दिया। इस भेंटवार्ता के दौरान रघुबर दास से ने मोदी@20 में प्रदर्शित की जाने वाली पेंटिंगों का कैटलॉग भी जारी किया। इस अवसर पर डॉ सूर्या रथ ने बताया कि, “नरेंद्र मोदी के विचारों और दृष्टिकोण के प्रचार-प्रसार के लिए भारत सहित दुनियाभर में इस तरह की कला प्रदर्शनियां आयोजित किए जाने की योजना है।” गौरतलब है कि मोदी@20 नामक इस कला प्रदर्शनी का आयोजन भुवनेश्वर, गुवाहाटी,नागपुर, भोपाल, अहमदाबाद, बड़ौदा, वाराणसी और दिल्ली स्थित ललित कला अकादमी में पिछले साल किया जा चुका है।