Republic Day 2025 : पीएम मोदी ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

Republic Day 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस 2025 के मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में संविधान बनाने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो.

पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा ये बात –

गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!

“आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. इस अवसर पर हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारा संविधान बनाकर यह सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो. यह राष्ट्रीय उत्सव हमारे संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने के साथ ही एक सशक्त और समृद्ध भारत बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों को और मजबूत करे, यही कामना है.”

सुबह 10 बजे से शुरू होगा गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड सुबह 10 बजे शुरू होगी. इसके लिए लोग हर साल कर्तव्य पथ पर परेड देखने के लिए पहुंचते हैं. बता दें कि इस साल परेड के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो हैं. इस साल परेड में इंडोनेशिया की सैन्य टुकड़ियां भी हिस्सा लेंगी. इस साल गणतंत्र दिवस की परेड का कार्यक्रम लगभग 90 मिनट का होगा. समारोह की शुरुआत पीएम मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *