कुछ ही दिन पहले फिल्म की ट्रेलर को लॉन्च किया गया था. इस फिल्म को लेकर ट्रेलर से ही सनसनी थी. सस्पेंस और रोमांच से भरपूर यह फिल्म लोगो को इंटरटेन करने को तैयार है. इस फिल्म में तान्या मिश्रा के साथ जैसे मंजे हुए कलाकार अपने अभिनव से आपका दिल जीत लेंगे.
इस फिल्म की कहानी ऐतिहासिक लूटेरे मोहम्मद गज़नवी पर आधारित है जिसके वंशज एवं उनकी लूटेरी सोच आज भी इस मुल्क को सफ़ेदपोश बनकर लूट रही है. उन्ही देश-विरोधियों के चेहरे से नकाब हटाने का काम इस फिल्म की कहानी में किया गया है. यह थीम जहाँ एक तरफ दर्शकों को इंटरटेन करेगी, वहीँ प्रेरणा एवं चेतना फ़ैलाने का काम भी करेगी.
दर्शक अपना प्यार इस फिल्म लूटा रहे हैं. दर्शकों की माने तो इस फिल्म को सबको इक बार जरुर देखना चाहिए.