नई दिल्ली। रोहिणी के प्रसिद्ध विद्यालय ‘द सॉवरेन स्कूल’ ने अपना वार्षिक दिवस “उत्सव 2024” धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया। इस भव्य कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्री-स्कूल से बारहवीं तक के छात्रों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर प्रतिभाशाली छात्रों को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
द सॉवरेन स्कूल की प्रिंसिपल प्रीतिका गुप्ता ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्कूल चेयरमैन राम निवास जिंदल ने कहा, “हमारा स्कूल एक विशाल परिवार की तरह है और हमारा उद्देश्य छात्रों को समग्र शिक्षा और वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करना है, ताकि वे जिम्मेदार और बुद्धिमान नागरिक बन सकें। इस लिहाज से ‘उत्सव 2024’ केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि द सॉवरेन स्कूल की इस प्रतिबद्धता का प्रतीक है कि हम उज्ज्वल भविष्य के लिए जिम्मेदार नागरिक तैयार करने के लिए समर्पित हैं।”
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और शंखनाद के साथ हुआ। यह पूरा कार्यक्रम विभिन्न महत्वपूर्ण वैश्विक विषयों जैसे पृथ्वी पर जीवन, लैंगिक समानता, स्वास्थ्य, कल्याण, और क्लाइमेट एक्शन पर आधारित था। छात्रों ने ऑर्केस्ट्रा, वोकल म्यूज़िक, और थीमेटिक बैले पर आधारित शानदार प्रस्तुति भी दी। इसके अलावा ज़ुम्बा, योग और यूवी लाइट एक्ट जैसी प्रभावशाली प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री प्रो. (डॉ.) महेश वर्मा, कुलपति, जीजीएस आईपी विश्वविद्यालय, दिल्ली ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। साथ ही न्यायमूर्ति विजेंदर जैन पंजाब एवं हरियाणा और दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति डॉ. सुधीर जैन, पूर्व न्यायाधीश, दिल्ली उच्च न्यायालय, न्यायमूर्ति मनमोहन शर्मा, प्रिंसिपल जज, फैमिली कोर्ट, ईस्ट डिस्ट्रिक्ट, दिल्ली, और न्यायमूर्ति मनीष खुराना, जज, फैमिली कोर्ट 01, कड़कड़डूमा कोर्ट, दिल्ली ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।