अतीक अहमद के शरीर में मिली 9 गोलियां, 1 सिर में लगी : सूत्रों के हवाले से पोस्टमार्टम रिपोर्ट

प्रयागराज: 

अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की शनिवार रात में तीन बदमाशों ने पुलिस हिरासत (Police custody) में गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों के शवों का पोस्‍टमार्टम रविवार को किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) की शुरुआती जानकारी में सामने आया का अतीक अहमद के शरीर से 9 गोलिया मिलीं. वहीं, अशरफ अहमद के शरीर से 5 गोलियां मिलीं. डॉक्टरों को दोनों के शरीर में कुल 14 गोलियों के निशान मिले हैं. दोनों शवों का पोस्‍टमार्टम डॉक्‍टरों के पैनल ने किया है. इस दौरान पोस्‍टमार्टम की पूरी वीडियोग्राफी भी कराई गई.

अतीक अहमद को किया गया सुपुर्द-ए-खाक, हत्यारों को भेजा गया जेल, 10 बातें

अतीक अहमद के सिर पर एक गोली लगी और आठ गोलियां उसकी छाती और पीठ पर लगीं. वहीं उसके भाई अशरफ के शरीर में पांच गोलियां पाई गईं. एक गोली चेहरे पर और 4 गोलियां पीठ में आर-पार हो गई थीं. बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से यूपी पुलिस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. वहीं आज यानी सोमवार को अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा है. उत्तर प्रदेश में 2017 से अब तक सभी 187 एनकाउंटर की जांच कराने की मांग की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *