अनंतनाग एनकाउंटर: आतंकियों के करीब पहुंची सेना, गुफा को चारों तरफ से घेरा; अब बचना नामुमकिन

अनंतनाग में आतंकियों के खात्मे के लिए सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है. जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबल अब उस हाईड आउट के करीब पहुंच चुके है, जहां पर निशाना बनाकर बम और गोले बरसाए गए थे. सुरक्षाबलों ने उस गुफा को चारो ओर से घेर लिया है जहां आतंकी छिपे हुए थे. अनंतनाग के कोकरनाग के गडोल एरिया में मंगलवार देर रात से ही आतंकियों के खिलाफ ऑपेरशन चल रहा है, हालांकि बारिश के बीच शनिवार रात से ही गोलीबारी रोक दी गई थी लेकिन सेना से जवान ड्रोन से लगातार आतंकियों पर नजर बनाए हुए थे. यहां छिपे आतंकियों की गोली से सेना के अधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हिमायूं भट्ट शहीद हो गए थे.

घने जंगल में छिपे आतंकियों पर सेना की नजर

बताया जा रहा है कि लश्कर के दो से तीन आतंकी जंगलों में छिपे हैं, इनमें पिछले साल लश्कर में शामिल हुआ उजैर खान भी शामिल है जो इस इलाके के चप्पे-चप्पे से भली भांति वाकिफ है. शनिवार से मुठभेड़ स्थल पर रुक रुक कर बारिश हो रही है इस वजह से कार्रवाई में काफी दिक्कत आ रही है. खासकर पीर पंजाल की इन पहाड़ियों पर घने जंगल , गुफा और खाई है जहां पर बारिश के मौसम में विजिबिलिटी काफी कम हो जाती हैं. ऑपेरशन में भी काफीखतरा बढ़ जाता हैं. सेना के सूत्रों से मिलरी जानकारी के मुताबिक उस इलाके में आतंकियों की ओर से फायरिंग नहीं हो रही है. लेकिन जब तक उस एरिया को पूरी तरह से सेनेटाइज नहीं कर दिया जाता तब तक सेना के जवान वहां नहीं जा सकते.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *