पंजाब से हारकर दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 के प्लेऑफ से बाहर, अगला मुकाबला फिर पंजाब से

नई दिल्ली: 

Delhi Capitals out of IPL 2023 playoffs: दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 59वां मुकाबला खेला गया, जिसमें दिल्ली को अपने ही घर में 31 रनों से हार झेलनी पड़ी. दिल्ली के लिए ये हार सिर्फ हार तक भी सीमित नहीं रही. बल्कि पंजाब के खिलाफ ये मुकाबला गंवाना दिल्ली को भारी पड़ गया. इस मैच में हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है.  दिल्ली की ये 12 मैचों में 8वीं हार रही. वहीं पंजाब की टीम इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है.

मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इस मैच में 20 ओवर में 167/7 रन बनाए थे. जवाब में 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 20 ओवर में 136/8 रन ही बना सकी. मैच के हीरो रहे पंजाब के प्रभसिमरन सिंह और हरप्रीत बरार, सिमरन ने जहां पंजाब के लिए शतकीय पारी खेली वहीं बरार ने दिल्ली के 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. दिल्ली की तरफ से केवल कप्तान डेविड वॉर्नर ने ही सबसे ज्यादा 54 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *