“हमारी एकता देख NDA ने बुलाई 30 पार्टियों की बैठक” : विपक्षी दलों की मीटिंग के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खरगे

नई दिल्‍ली : 

बेंगलुरु में मंगलवार को विपक्षी दलों की बैठक हुई. इस दौरान 26 पार्टियों ने मिलकर इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) के नाम से गठबंधन बनाने का ऐलान किया है. विपक्षी दलों की बैठक के बाद एक साझा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारी एकता को देखकर मोदी जी ने 30 पार्टियों की बैठक बुलाई है. पहले वे अपने गठबंधन की बात तक नहीं करते थे. वहीं राहुल गांधी ने कहा कि यह NDA और INDIA की लड़ाई है.

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “हमारी एकता को देखकर मोदी जी ने 30 पार्टियों की बैठक बुलाई है. पहले वे अपने गठबंधन की बात तक नहीं करते थे, उनके यहां एक पार्टी के कई टुकड़े हो गए हैं और अब मोदी जी उन्हीं टुकड़ों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.”

उन्‍होंने कहा कि हम महाराष्ट्र, मुंबई में फिर मिलने जा रहे हैं. वहां हम समन्वयकों के नाम पर चर्चा करेंगे और उनके नाम का ऐलान करेंगे. जल्द ही मुंबई बैठक के लिए तारीख की घोषणा की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *