ओडिशा ट्रेन हादसा : कोई लावारिस तो किसी शव के कई दावेदार, अपनों की पहचान के लिए DNA टेस्ट का सहारा
भुवनेश्वर: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए तीन ट्रेनों की टक्कर (Coromandel Express Accident) में 275 पीड़ितों में से लगभग 100 की पहचान नहीं हो सकी है. इससे परिवारों का दुख और बढ़ गया है. परिजन अपने लापता प्रियजनों की तलाश में अस्पताल के मुर्दाघर से लेकर स्टेशन के आसपास चक्कर काट रहे हैं….