![पीएम मोदी को पापुआ न्यू गिनी और फिजी ने अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से किया सम्मानित](https://i0.wp.com/india24live.co.in/wp-content/uploads/2023/05/1ga0gns8_pm-modi-conferred-highest-honour-of-fiji_625x300_22_May_23.jpg?resize=600%2C400&ssl=1)
पीएम मोदी को पापुआ न्यू गिनी और फिजी ने अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से किया सम्मानित
पीएम मोदी (PM Modi) को फिजी के सर्वोच्च सम्मान (Fiji Highest Honour) से नवाजा गया है. फिजी देश के प्रधानमंत्री सित्वनी राबुका द्वारा फिजी के सर्वोच्च सम्मान: कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी (Companion of the Order of Fiji) से सम्मानित किया गया है. गौर करने वाली बात ये है कि आज तक गिने-चुने गैर-फिजी लोगों को ही यह सम्मान मिला है….