MP में पलटने से बची ‘बाहुबली’ अतीक अहमद की वैन…प्रयागराज के लिए रवाना हुआ काफिला
भोपाल: ‘बाहुबली’ अतीक अहमद को ले जा रही वैन मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पलटते-पलटते बची. यूपी पुलिस का काफिला जैसे ही खराई चेकपोस्ट से होकर गुजरा, एक गाय इससे टकरा गई. इससे गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. गनीमत रही कि वैन पलटने से बच गई. उसके बाद पूरे काफिले को…